Varn-Viyojan MCQ Quiz
अभी तक आप संस्कृत के वर्णों को अच्छी प्रकार सीख गये होंगे। वर्ण-संयोजन का अर्थ है- वर्णों को मिलाकर लिखना और वर्ण-वियोजन या वर्ण-विच्छेद का अभिप्राय है- किसी शब्द में आये अनेक वर्णों को अलग-अलग करके लिखना। सर्वप्रथम वर्णों को जानने के पश्चात् वर्णों के संयोजन और वियोजन को जानना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि वर्णों के संयोजन (वर्णों को मिलाने) से ही अनेक प्रकार के शब्द बनाना सम्भव है। अतः प्रारम्भिक कक्षा से ही इनकी शिक्षा दी जाती है। अभी तक आप संस्कृत के वर्णों को तो भली प्रकार जानकर उन्हें आपस में जोड़ना भी सीख ही चुके होंगे। आइये, इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से वर्ण-संयोजन व वर्ण-विच्छेद सम्बन्धी अपने ज्ञान की परीक्षा करें।