Shloka Writing in Sanskrit | खेल के माध्यम से संस्कृत में श्लोक-लेखन करें
संस्कृत की विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर कोई श्लोक लिखने के लिये आ ही जाता है। यहाँ आपके लिये संस्कृत के सरल श्लोक एक रोचक खेल के माध्यम से दिये जा रहे हैं। श्लोक के शब्द क्रम में न होकर आगे-पीछे लिखे हुए हैं। उन शब्दों को एक निश्चित क्रम में लगाकर श्लोक बनाइये।