...

Sanskrit me Sankhya Shabd | संस्कृत में संख्यावाची शब्द सीखें तीनों लिङ्गों में | Video by Dr. Sumit Kumar Sharma

Sanskrit me Sankhya Shabd

संस्कृत में संख्यावाची शब्द सीखें तीनों लिङ्गों में।

इस वीडियो में संस्कृत व्याकरण के एक महत्त्वपूर्ण विषय संख्यावाची शब्दों के बारे में बता रहे हैं- डॉ. सुमित कुमार शर्मा। 1 से 100 तक की संख्याओं के शब्दों का उच्चारण जानें। वीडियो में संख्यावाची शब्दों का तीनों लिङ्गों में प्रयोग भी बताया गया है।

तीनों लिङ्गों में प्रयोग

1 से 4 तक की संख्याओं का प्रयोग संस्कृत में पुल्लिङ्ग, स्त्रीलिङ्ग व नपुंसकलिङ्ग तीनों लिङ्गों में किया जाता है। परीक्षा की दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण इस टॉपिक को बेहद सरलता से वीडियो में उदाहरण सहित समझाया गया है तथा शब्दों का उचित प्रयोग बताया गया है।

संख्या शब्दों को याद रखने की ट्रिक

वीडियो में संख्या शब्दों को याद रखने की सरल विधि भी बतलायी गयी है। इस विधि के द्वारा आपको इन शब्दों को रटने की आवश्यकता नहीं होगी। जानने के लिये पूरा वीडियो ध्यान से देखें।

admin
About the author
admin

Leave a Comment

Index
Share This