...

Sanskrit Grammar Quiz | समयलेखन

Sanskrit Grammar Quiz

संस्कृत में समय-लेखन कैसे करें?

आज इस लेख में हम संस्कृत में समय बताना जानेंगे। यह प्रश्न संस्कृत की विभिन्न परीक्षाओं में भी अक्सर पूछा जाता है। तो चलिये, जानते हैं कि में यदि समय बताना हो, तो कैसे बताया जा सकता है? अन्त में इस पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी भी होगी, जिसके माध्यम से आप इस टॉपिक पर अपने अर्जित ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

प्रश्नोत्तरी के लिये यहाँ क्लिक करें

संस्कृत में समय बताने के लिए सबसे पहले संस्कृत में १ से १२ तक संख्या का ज्ञान होना आवश्यक है। यहाँ १ से १२ तक की संख्याएँ संस्कृत में दी जा रही है, इन्हें याद करने का प्रयास करें।

1- एक2- द्वि3- त्रि4- चतुर्
5- पञ्च6- षट्7- सप्त8- अष्ट
9- नव10- दश11- एकादश12- द्वादश

समयवाची शब्द का बोध कराने के लिए जैसे हिन्दी में ‘बजे’ शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार संस्कृत में ‘वादनम्‘ का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार, हिन्दी में ‘एक बजे’ को संस्कृत में ‘एकवादनम्‘ बोला/लिखा जाएगा। ऊपर लिखी सभी संख्याओं के आगे ‘वादनम्’ लगाकर संस्कृत में समयवाची शब्द बनाये जा सकते हैं।

एकवादनम्द्विवादनम्त्रिवादनम्चतुर्वादनम्
पञ्चवादनम्षड्वादनम्सप्तवादनम्अष्टवादनम्
नववादनम्दशवादनम्एकादशवादनम्द्वादशवादनम्
(चतुर्+वादनम्= चतुर्वादनम् / षट्+वादनम्= षड्वादनम् (सन्धि करके लिखने से ‘ट्’ के स्थान पर ‘ड्’ हो जाता है)

इस प्रकार संस्कृत में एक बजे से बारह बजे तक का समय बताया जा सकता है। लेकिन यदि सवा बारह (12 बजकर 15 मिनट), साढ़े बारह (12 बजकर 30 मिनट) या पौने एक (12 बजकर 45 मिनट) इस प्रकार मिनट में समय बताना हो तो इनके लिये संस्कृत में ये शब्द हैं- सवा के लिये ‘सपाद‘, साढ़े के लिये ‘सार्ध‘ और पौने के लिये ‘पादोन

01.00एक बजेएकवादनम्
01.15सवा एक बजेसपादैकवादनम्
(सपाद+एक=सपादैक)
01.30साढ़े एक (डेढ़) बजेसार्धैकवादनम्
(सार्ध+एक=सार्धैक)
01.45पौने दो बजेपादोनद्विवादनम्
02.00दो बजेद्विवादनम्
02.15सवा दो बजेसपादद्विवादनम्
02.30साढ़े दो (ढाई) बजेसार्धद्विवादनम्
02.45पौने तीन बजेपादोनत्रिवादनम्
03.00तीन बजेत्रिवादनम्
03.15सवा तीन बजेसपादत्रिवादनम्
03.30साढ़े तीन बजेसार्धत्रिवादनम्
03.45पौने चार बजेपादोनचतुर्वादनम्
04.00चार बजेचतुर्वादनम्
04.15सवा चार बजेसपादचतुर्वादनम्
04.30साढ़े चार बजेसार्धचतुर्वादनम्
04.45पौने पाँच बजेपादोनपञ्चवादनम्
05.00पाँच बजेपञ्चवादनम्
05.15सवा पाँच बजेसपादपञ्चवादनम्
05.30साढ़े पाँच बजेसार्धपञ्चवादनम्
05.45पौने छह बजेपादोनषड्वादनम्
06.00छह बजेषड्वादनम्
06.15सवा छह बजेसपादषड्वादनम्
06.30साढ़े छह बजेसार्धषड्वादनम्
06.45पौने सात बजेपादोनसप्तवादनम्

Quiz | प्रश्नोत्तरी

इस क्विज़ के माध्यम से संस्कृत में समयलेखन का अभ्यास सीखें।

CLICK HERE TO START QUIZ
admin
About the author
admin

1 thought on “Sanskrit Grammar Quiz | समयलेखन”

Leave a Comment

Index
Share This