...

Prashn-nirman in Sanskrit | संस्कृत में प्रश्ननिर्माण | Video

Prashn-nirman in Sanskrit | संस्कृत में प्रश्ननिर्माण

Prashn-nirman in Sanskrit | सभी कक्षाओं के लिये समान रूप से उपयोगी प्रश्न-निर्माण के इस महत्त्वपूर्ण वीडियो में आपको संस्कृत भाषा में बेहद सरल तरीके से प्रश्न-निर्माण करना सिखाया गया है। एक सामान्य वाक्य को प्रश्नवाचक वाक्य बनाना ही प्रश्न-निर्माण कहलाता है। संस्कृत में प्रश्न-निर्माण के लिये सप्त ककारों (किम्, कुत्र, कदा, किमर्थम्, कथम्, कुतः, कति) तथा ‘किम्’ शब्द के रूपों का तीनों लिङ्गों में ज्ञान आवश्यक है।

इस वीडियो में डॉ. सुमित कुमार शर्मा ने संस्कृत व्याकरण के इस महत्त्वपूर्ण टॉपिक को बेहद सरल भाषा में सुगमता से समझाया है। विस्तार से जानने के लिये वीडियो देखें।

admin
About the author
admin

Leave a Comment

Share This