...

संस्कृत संख्यावाची शब्द MCQ QUIZ

संस्कृत संख्यावाची शब्द | MCQ QUIZ

क्या संस्कृत में गिनती लिखना जानते हैं। यहाँ संस्कृत में 1 से 50 तक की गिनती सीखें और क्विज़ के माध्यम से अभ्यास करें।

1. एकः / एका / एकम्2. द्वौ / द्वे / द्वे
3. त्रयः / तिस्रः / त्रीणि4. चत्वारः / चतस्रः / चत्वारि
5. पञ्च6. षट्
7. सप्त8. अष्ट
9. नव10. दश
11. एकादश12. द्वादश
13. त्रयोदश14. चतुर्दश
15. पञ्चदश16. षोडश
17. सप्तदश18. अष्टादश
19. नवदश / एकोनविंशतिः20. विंशतिः
21. एकविंशतिः22. द्वाविंशतिः
23. त्रयोविंशतिः24. चतुर्विंशतिः
25. पञ्चविंशतिः26. षड्विंशतिः
27. सप्तविंशतिः28. अष्टाविंशतिः
29. नवविंशतिः / एकोनत्रिंशत्30. त्रिंशत्
31. एकत्रिंशत्32. द्वात्रिंशत्
33. त्रयस्त्रिंशत्34. चतुस्त्रिंशत्
35. पञ्चत्रिंशत्36. षट्त्रिंशत्
37. सप्तत्रिंशत्38. अष्टात्रिंशत्
39. नवत्रिंशत् / एकोनचत्वारिंशत्40. चत्वारिंशत्
41. एकचत्वारिंशत्42. द्विचत्वारिंशत्
43. त्रिचत्वारिंशत्44. चतुश्चत्वारिंशत्
45. पञ्चचत्वारिंशत्46. षट्चत्वारिंशत्
47. सप्तचत्वारिंशत्48. अष्टचत्वारिंशत्
49. नवचत्वारिंशत् / एकोनपञ्चाशत्50. पञ्चाशत्
CLICK HERE TO START QUIZ

महत्त्वपूर्ण नोट

  • संस्कृत में 1 से 4 तक की संख्याएँ तीनों लिंगों में अलग-अलग रूप में प्रयुक्त होती हैं, अतः 1 से 4 तक की संख्याओं के तीनों लिंगों में भिन्न रूप हैं। एकः, द्वौ, त्रयः, चत्वारः (पुल्लिङ्ग में) एका, द्वे, तिस्रः, चतस्रः (स्त्रीलिङ्ग में) और एकम्, द्वे, त्रीणि, चत्वारि (नपुंसकलिङ्ग में)।
  • संख्यावाची शब्द विशेषण होते हैं, अतः जिसके लिये इनका प्रयोग होता है, उस (विशेष्य) के लिङ्गानुसार संख्या लिखी जाती है, जैसे- एकः बालकः (‘बालक’ शब्द पुल्लिंग है अतः ‘एकः’, एका बालिका (‘बालिका’ शब्द स्त्रीलिंग है, अतः ‘एका’), एकम् पुस्तकम् (‘पुस्तकम्’ शब्द नपुंसकलिंग है, अतः ‘एकम्’)।
  • 10 के बाद की संख्याओं को इकाई से दहाई के क्रम में लिखा जाता है, अर्थात् पहले दायीं ओर वाला यानी इकाई की संख्या, फिर बायीं ओर वाली यानी दहाई की संख्या लिखी जाती है। जैसे- संख्या ‘21‘ को संस्कृत में लिखने के लिये पहले इकाई वाले अंक 1 (एक) को लिखा जायेगा, उसके बाद दहाई वाला अंक 20 (विंशतिः) लिखा जायेगा, अतः (एक+विंशतिः) लिखा जाएगा न कि विंशतिःएक। हिन्दी में भी संस्कृत के समान यही तरीका प्रयुक्त होता है, जबकि अंग्रेज़ी में नहीं
  • 9 इकाई अंक वाली संख्याओं को दो प्रकार से लिखा जा सकता है। जैसे ’19’ को नव(9)+दश(10) = ‘नवदश‘(19) के अतिरिक्त ‘एकोनविंशतिः‘ या ‘ऊनविंशतिः‘ भी लिखा जा सकता है। ‘एकोनविंशतिः’ का अर्थ हुआ ‘एकः+न+विंशतिः’ अर्थात् विंशतिः(20) बीस में एक नहीं (20-1=19) यानी एक कम बीस (उन्नीस)। इसी प्रकार ’29’ को नव(9)+विंशतिः(20)=’नवविंशतिः’ के अतिरिक्त ‘एकोनत्रिंशत्’ या ‘ऊनत्रिंशत्’ (एक कम तीस) भी लिखा जाता है। हिन्दी में गिनती लिखने का यही तरीका प्रयुक्त होता है, ‘उनतीस’ (एक कम तीस)।

MCQ QUIZ

यदि आप पहले से ही संस्कृत में 1 से 50 तक की गिनती जानते हैं / या इन्हें याद करके प्रश्नोत्तरी के लिये तैयार हैं, तो नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें और क्विज़ खेलकर अपना स्कोर जानें।

CLICK HERE TO START QUIZ
admin
About the author
admin

4 thoughts on “संस्कृत संख्यावाची शब्द MCQ QUIZ”

Leave a Comment

Index
Share This