Important Suffixes for CBSE Class 10 | MCQ Quiz

Table of Contents

Important Sanskrit Suffixes MCQ for CBSE Class 10

सीबीएसई कक्षा 10 के लिये महत्त्वपूर्ण प्रत्ययों (त्व, तल्, टाप्, ङीप्) से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी

सीबीएसई कक्षा 10 के संस्कृत पाठ्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा में अनुप्रयुक्त व्याकरण के अंश में प्रत्ययों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। दसवीं के पाठ्यक्रम में त्व, तल्, मतुप्, टाप्, ङीप् आदि प्रत्यय दिये गये हैं। इन प्रत्ययों पर आधारित प्रश्न पाठ्यपुस्तक से ही पूछे जाते रहे हैं। पाठ्यपुस्तक में आये हुए सभी प्रत्यय प्रयोगों को अभ्यास हेतु यहाँ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दिया जा रहा है। इसके माध्यम से अपने ज्ञान का निरीक्षण करें।

प्रत्यय पर आधारित इस प्रश्नोत्तरी में आपका स्वागत है।

इस प्रश्नोत्तरी में पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से संस्कृत के त्व, तल्, टाप् तथा ङीप् प्रत्यय पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न रखे गये हैं। उत्तरों की व्याख्या भी साथ में दी गयी है।

प्रश्नोत्तरी में 20 अङ्कों के कुल 10 प्रश्न होंगे। इनके माध्यम से अपने ज्ञान को परखें और अधिकतम अंक प्राप्त करें।

 

All the best !!!

Name
admin
About the author
admin

Leave a Comment

Table of Contents

Index
Share This