Important Sanskrit Suffixes MCQ for CBSE Class 10
सीबीएसई कक्षा 10 के लिये महत्त्वपूर्ण प्रत्ययों (त्व, तल्, टाप्, ङीप्) से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी
सीबीएसई कक्षा 10 के संस्कृत पाठ्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा में अनुप्रयुक्त व्याकरण के अंश में प्रत्ययों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। दसवीं के पाठ्यक्रम में त्व, तल्, मतुप्, टाप्, ङीप् आदि प्रत्यय दिये गये हैं। इन प्रत्ययों पर आधारित प्रश्न पाठ्यपुस्तक से ही पूछे जाते रहे हैं। पाठ्यपुस्तक में आये हुए सभी प्रत्यय प्रयोगों को अभ्यास हेतु यहाँ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दिया जा रहा है। इसके माध्यम से अपने ज्ञान का निरीक्षण करें।