Important Avyaya in Sanskrit Grammar
संस्कृत व्याकरण में महत्त्वपूर्ण अव्यय शब्द | वीडियो | भाग-2
इससे पहले के वीडियो भाग-1 में डॉ. सुमित कुमार शर्मा द्वारा यह बताया गया था कि अव्ययपद किसे कहते हैं?अव्यय कितने होते हैं? अव्यय पदों की पहचान किस प्रकार की जाए?
इस वीडियो में हम अव्ययपदों के विभिन्न प्रकारों पर विस्तार से चर्चा करेंगे तथा महत्त्वपूर्ण अव्यय पदों का प्रयोग करना जानेंगे। यदि आपने इस वीडियो का भाग-1 नहीं देखा है, तो पहले आप उसे देख लें जिससे कि अव्ययों के प्रति आपकी समझ और बेहतर हो सके और आप इस वीडियो का पूरा लाभ ले सकें।
वीडियो का भाग-1 देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
वीडियो का भाग-2 यहाँ देखें