Sanskrit Upsarga संस्कृत के उपसर्ग
शब्दों/धातुओं के पहले आने वाले शब्दांशों को व्याकरण की भाषा में ‘उपसर्ग’ कहा जाता है। संस्कृत भाषा में कुल २२ उपसर्ग हैं। वे 22 उपसर्ग हैं- प्र, परा, अप, सम्, अनु, अव, निर्, निस्, दुर्, दुस्, वि, आङ्, नि, अधि, अपि, अति, सु, उत्, अभि, प्रति, परि, उप।
इस वीडियो में उपसर्गों को सरल भाषा में विस्तार रूप से समझा रहे हैं- डॉ. सुमित कुमार शर्मा