Sanskrit Grammar Mock Test | CBSE Class 10
सीबीएसई कक्षा 10 हेतु संस्कृत अनुप्रयुक्त-व्याकरण पर महत्त्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्न
CLICK HERE TO START GRAMMAR MOCK-TESTसीबीएसई की संस्कृत बोर्ड परीक्षा में 80 अङ्कों का प्रश्नपत्र दिया जाता है, जो 4 खण्डों में विभक्त होता है। उनमें से खण्ड ‘ख’ अनुप्रयुक्त-व्याकरण के लिये 25 अङ्क निर्धारित होते हैं। 25 अङ्कों के इस खण्ड में व्याकरण के विभिन्न टॉपिक्स पर 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें सन्धि, समास, प्रत्यय व समय-लेखन के लिये 4-4 अङ्क व अव्यय, वाच्य और अशुद्धि-संशोधन के लिये 3-3 अङ्क निर्धारित हैं।
यहाँ इन परीक्षोपयोगी महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स पर सीबीएसई के नवीनतम परीक्षा-पैटर्न के अनुरूप गत वर्ष में पूछे गये कुछ अत्यन्त महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का एक टेस्ट दिया जा रहा है। सीबीएसई कक्षा 10 संस्कृत परीक्षा की तैयारी के दृष्टिकोण से यह अत्यन्त उपयोगी है।
बोर्ड परीक्षा की भाँति इस टेस्ट में भी संस्कृत अनुप्रयुक्त-व्याकरण के सभी टॉपिक्स पर 25 प्रश्न दिये गये हैं। प्रत्येक प्रश्न 4 अङ्क का है।
संस्कृत अनुप्रयुक्त-व्याकरण टेस्ट में आपका स्वागत है..
कुल प्रश्न- 25 (सन्धि-4, समास-4, प्रत्यय-4, समय-लेखन-4, अव्यय-3, वाच्य-3, अशुद्धिसंशोधन-3)
कुल अङ्क- 100
CLICK HERE TO START GRAMMAR MOCK-TEST
thanks for this test
this test is very helpful for the preparetation of exams
snskrit question paper and solutions