Class 9 Sanskrit Sample Question Paper-1 | Mid-Term

Class 9 Sanskrit Sample Question Paper | Mid-Term Paper | Download PDF

कक्षा 9 मध्यावधि-परीक्षा हेतु संस्कृत विषय का आदर्श प्रश्नपत्र | पीडीएफ डाउनलोड करें

नवीं कक्षा हेतु संस्कृत विषय के आदर्श प्रश्न-पत्र की पीडीएफ यहाँ अभ्यासार्थ उपलब्ध करवायी जा रही है। 80 अंकों का यह आदर्श प्रश्न-पत्र सीबीएसई के नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित है जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में मददगार साबित होगा।

प्रश्नपत्र में चार खण्ड हैं-

खण्ड ‘क’ – ‘अपठित-अवबोधन’ 10 अंकों का है। जिसमें आपकी पाठ्यपुस्तक से बाहर का कोई एक गद्यांश दिया जायेगा, तथा उस गद्यांश पर आधारित कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे।

खण्ड ‘ख’ – ‘रचनात्मक-कार्य’ 15 अंकों का है, जिसमें चित्र देखकर वाक्य-रचना, पत्र-लेखन और अनुवाद सम्बन्धी प्रश्न होंगे।

खण्ड ‘ग’अनुप्रयुक्त-व्याकरण’ 25 अंकों का है, जिसमें संस्कृत व्याकरण जैसे सन्धि, शब्दरूप, धातुरूप, उपपद-विभक्ति, उपसर्ग, प्रत्यय, अव्यय और संख्या से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।

खण्ड ‘घ’पठित-अवबोधन’ 30 अंकों का है। इसमें आपकी पाठ्यपुस्तक के पाठों पर आधारित प्रश्न होंगे। इसके अतिरिक्त प्रश्न-निर्माण, अन्वय/भावार्थ, घटनाक्रम, शब्दार्थ, पर्यायवाची, विलोम आदि पर प्रश्न पूछे जायेंगे।

प्रश्नों के उत्तर खोजने का प्रयास करें व सही दिशा में परीक्षा की तैयारी करें। आने वाली परीक्षाओं के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ।

प्रश्नपत्र की पीडीएफ देखने व डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें

admin
About the author
admin

4 thoughts on “Class 9 Sanskrit Sample Question Paper-1 | Mid-Term”

Leave a Comment

Index
Share This