...

5 USEFUL EXAM TIPS TO SCORE BETTER IN SANSKRIT

5 USEFUL EXAM TIPS TO SCORE BETTER IN SANSKRIT

दोस्तों! उम्मीद है परीक्षा के लिए आपकी सारी तैयारियां हो चुकी होगी। इस वीडियो में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लास्ट मिनिट टिप्स जिन्हें अपनाकर आप संस्कृत के पेपर में 15 से 20 मार्क्स तक बढ़ा सकते हैं।

Tip #1 पेपर मिलते ही सबसे पहले उसे पढ़ना शुरु करें। याद रखें, पेपर पढ़ने के बाद उत्तर खोजना हमेशा आसान होता है।

Tip #2 सभी प्रश्नों को कॉपी में क्रम से ही लिखें यानी पहले प्रश्न को सबसे पहले और आखिरी प्रश्न को सबसे बाद में। ऐसा करने से एक तो कोई प्रश्न छूटता नहीं है और दूसरा, पेपर चेक करने वाले examiner को भी आसानी होती है जिसका फ़ायदा आपको ही मिलता है. अगर आपको कोई बाद वाला प्रश्न पहले attempt करना हो, तो उससे पहले के प्रश्नों के लिये जगह छोड़कर उसे उसके क्रम में ही करें।

Tip #3 यह सबसे काम की टिप है। संस्कृत के पेपर में आप विकल्प में दिए हुए प्रश्नों को भी हल करें। कोई भी विकल्प ना छोड़ें. यहाँ तक कि अथवा कि विकल्प में दिया हुआ extra question भी हल करें। जी हाँ, संस्कृत के पेपर में ऐसा करके आप extra marks पा सकते हैं।

Tip #4 प्रश्न के अन्दर दिये हुए भाग के नम्बर सही से लिखें। एक प्रश्न के कई भाग होते हैं, जैसे संस्कृत के पेपर में पहले प्रश्न अपठित गद्यांश के चार भाग हैं। चारों को मिलाकर एक प्रश्न बनता है। इन भागों को ध्यान से सही प्रकार लिखें. ज्यादा अच्छा होगा कि इन्हें भी आप क्रम से ही कॉपी में लिखें। ऐसा करने से इस प्रकार की ग़लती की सम्भावना ख़त्म हो जाएगी।

Tip #5 MCQ के उत्तरों के विकल्प के साथ उत्तर भी ज़रूर लिखें। कुछ छात्र MCQ प्रश्नों के उत्तर में केवल सही विकल्प का नम्बर लिख देते हैं, जैसे क, ख वगैरह. विकल्प के साथ उसके सामने लिखा हुआ उत्तर भी ज़रूर लिखें।

इन पाँच टिप्स के अलावा ध्यान दें, पत्र, अन्वय और प्रश्ननिर्माण और घटनाक्रम के प्रश्नों को पूरा लिखें। समय के अभाव में केवल विकल्प भी लिख सकते हैं, लेकिन यदि समय हो तो इन चार प्रश्नों को पूरा लिखें।

इन ख़ास बातों का ध्यान रखकर आप संस्कृत के exam में 15 से बीस marks आसानी से बढ़ा सकते हैं और 100 नम्बर भी पा सकते हैं।

उम्मीद है आप पेपर में इनका ख्याल रखेंगे।

Exams के लिये All The Best!!!

admin
About the author
admin

Leave a Comment

Share This